(कालाहीरा न्यूज़)
दीपका।अशासकीय विद्यालय संघ ब्लॉक दीपका की बैठक विगत दिनों सोनू रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुई। इस मीटिंग में सभी पदाधिकारी का पुष्पहार से स्वागत किया गया और सभी पदाधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण किया गया। इस वार्षिक खेल कुद प्रतियोगिता की रूप रेखा और आयोजन की तारीख तय की गई 27 नवंबर से 29 नवंबर 2025 और सांस्कृतिक कार्यक्रम की 2 जनवरी 2026 के बाद करना का तह किया जिला संगठन से सचिव संदीप केशरवानी और जिला कोषाध्यक्ष सलाकार धरम तिवारी जी जिला सांस्कृतिक प्रभारी राधेश्याम मनहर, दीपका ब्लाक अध्यक्ष भौनेन्द्र डहरवाल उपाध्यक्ष सुनीता यादव सचिव एस.आर. अमित, कोषाध्यक्ष नारायण चंद्रा सह सचिव एच.आर.ओग्रे
सह कोषाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी आशीष साहू, क्रीड़ा प्रभारी आकाश पांडे उपस्थित थे।





