(कालाहीरा न्यूज़ )
छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलने पर हेडमास्टर ने पार्टी की और नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा। शिक्षक ने इतना पी लिया कि, नशे में स्कूल के बाहर बरामदे में ही लुढ़क गया। मामला सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक का है। यहां देवटिकरा प्राइमरी स्कूल में जब पेरेंट्स स्कूल पहुंचे तो टीचर स्कूल के बाहर ही नशे बेसुध पड़ा था।
हेडमास्टर का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं, स्कूल में पोस्टेड दूसरा टीचर भी नदारद था। सूचना पर उदयपुर बीईओ मौके पर पहुंचे तो स्कूल में ताला बंद मिला। अब नशेड़ी हेडमास्टर को सस्पेंड करने की सिफारिश की गई है।
