Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » सतरेंगा मे डूबने से कोरबा के अंकित खत्री की मौत।

सतरेंगा मे डूबने से कोरबा के अंकित खत्री की मौत।

(कालाहीरा न्यूज़)

कोरबा। जिले के सतरेंगा  में पानी में डूबने से पंजाबी समाज के युवा सदस्य अंकित खत्री (24 वर्ष) की असामयिक मृत्यु हो गई। यह हृदयविदारक घटना मंगलवार को हुई, जिससे पूरे पंजाबी समाज और कोरबा नगर में शोक की लहर दौड़ गई है।

अंकित खत्री, कोरबा के प्रतिष्ठित खत्री परिवार से ताल्लुक रखते थे। वे स्वर्गीय अशोक खत्री के सुपुत्र, जगमोहन खत्री एवं सुरजीत खत्री के भतीजे तथा सुनील नंदा जी के साले थे। उनका आकस्मिक निधन  समाज के लिए एक बड़ी क्षति है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines