कालाहीरा लोकतंत्र उत्सव दीपका
मनोज महतो
वार्ड क्रमांक 2 के भाजपा प्रत्याशी संतोष सिंह के सघन जनसंपर्क से क्षेत्र में कमल की लहर चल रही है संतोष सिंह ने चार दिनों तक लगातार अपने वार्ड के विभिन्न गली मोहल्लों का सघन दौरा किया जिससे उनके वार्ड में कमल की लहर चल पड़ी पूरा वार्ड भाजपा के बैनर पोस्टर से पटा हुआ है गली-गली प्रचार वैन घूम रही है संतोष सिंह के समर्थन में लोग स्वस्फूर्त अपने घरों से निकल रहे हैं।
ज्योति नगर की महिलाये चुनाव प्रचार के दौरान उनके जिंदाबाद के नारे लगाते हैं भाजपा प्रत्याशी संतोष सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य राजनीति करना नहीं बल्कि जन सेवा करना है उन्होंने अब जन सेवा की भावना से राजनीति की ओर रुख किया है। वे वार्ड में मतदाताओं को अपनी भावनाओं से अवगत करा रहे हैं। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया है कि अगर वह अपना अमूल्य वोट उन्हें देकर बिजी बनाते हैं तो वार्ड की समस्या वार्ड वासियों की नहीं बल्कि उनकी अपनी होगी। वह आए दिन दिन दुखियो गरीबों के बीच रहते हैं अपना वक्त देते हैं इसलिए यहां की समस्याओं को वह खुद जानते हैं और उसका एहसास भी है नालियों की समय पर सफाई न होना पीने की पानी के लिए लोगों को तरसना बिजली की समस्या से यहां के लोग तरसते हैं बार-बार बिजली का आने जाना परेशानी का सबक बन गया है वार्ड में इन सब समस्याओं के अलावा भी निर्धन परिवार के लोग निवास रहते हैं उनकी समस्या है जिसे प्राथमिकता से हल करना मेरा लक्ष्य होगा।
