(कालाहीरा न्यूज)
दीपका।दीपका और देवगांव के बीच रेलवे लाइन के लिए पटरी बिछाने मिट्टी फिलिंग का कार्य किया जा रहा है जिसमें कल सुबह एक ट्रक मिट्टी डंप करते समय हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे ट्रिपर के टायर में पहले आग लगा ट्रिपल चालक कुछ समझ पाता टायर धू धू कर जलने लगा।
आसपास खड़े लोग डर के मारे दहशत में आ गए और चिल्लाने लगे चालक भी जलती टायर को बुझाने के लिए ट्रिपर को आगे पीछे करने लगा लेकिन आग़ पर काबू नहीं पा सका उसने भी अपनी जान बचाने उसी अवस्था में छोड़कर दूर भाग निकला थोड़ी ही देर में ट्रिपर खाक में मिल गया।





