Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » एकात्म कलार के वनभोज में सौगातों की बौछार,कलार गौरव सम्मान,निःशुल्क तीर्थयात्रा,गोल्ड क्वाइन और अनेकों उपहार।

एकात्म कलार के वनभोज में  सौगातों की बौछार,कलार गौरव सम्मान,निःशुल्क तीर्थयात्रा,गोल्ड क्वाइन और अनेकों उपहार।

|| मिस्टर एन्ड मिसेस कलार 2025 बने ओमप्रकाश जायसवाल एवं पूर्णिमा जायसवाल ||

|| कोरबा मेडिकल कॉलेज के प्रथम देहदानी स्व. प्रदीप महतो मरणोपरांत कलार गौरव सम्मान से हुए सम्मानित ||


वरिष्ठ जनों को मुफ्त तीर्थयात्रा एवं आंखों की जांच की मिली सौगात।

कोरबा। राष्ट्रीय युवा दिवस, स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के शुभ अवसर पर प्रगतिशील जायसवाल कनौ. कलार समाज के "वनभोज आयोजन समिति" तथा समाज के युवा संगठन "एकात्म कलार युवा मंच" के संयुक्त तत्वाधान में सतरेंगा जल विहार क्षेत्र, कोरबा में "वसुंधरा वंदन -वनभोज" का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ जनों तथा मातृशक्तिओं द्वारा समाज के आराध्य राजराजेश्वर भगवान सहस्रबाहु तथा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विधिवत दीप प्रज्ज्वलन और पूजन कर किया गया, उसके बाद सभी सदस्यों ने जलपान किया तत्पश्चात बच्चों, युवा साथियों, महिलाओं तथा वरिष्ठ सदस्यों के लिए विभिन्न बौधिक स्तर के गतिविधियों तथा खेल का क्रमबद्ध आयोजन किया गया उसके पश्चात् संस्था के संरक्षक श्री शरद कौशिक जी की माता श्रीमती रुखमणी देवी के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा कर मृतात्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया गया, उसके बाद सभी ने भोजन किया। अनेक गतिविधियों को आगे बढ़ते हुए कोरबा मेडिकल कॉलेज के प्रथम देहदानी स्व. प्रदीप महतो जी को उनके इस नेक कार्य के लिए स्मरण करते हुए मरणोपरांत "कलार गौरव सम्मान" से सम्मानित किया गया तथा उनके सुपुत्र महेंद्र महतो तथा पुत्रवधु प्रीति महतो को उनके द्वारा भी देहदान के लिए किये गए संकल्प हेतु "एकात्म कलार सम्मान योजना" के तहत सम्मानित किया गया।

श्री ओमप्रकाश और श्रीमती पूर्णिमा जायसवाल बने मिस्टर एन्ड मिसेस कलार 2025, सबसे वरिष्ठ दम्पत्ति का खिताब प्राप्त किया श्री होरीलाल जायसवाल जी एवं श्रीमती पुष्पा ने,

विभिन्न गतिविधियों में विजेता बने प्रतिभागियों एवं सदस्यों को वरिष्ठ सदस्यों एवं मातृशक्तियों ने ईनाम वितरित किया गया,।

कार्यक्रम में पधारे 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ जनों के लिए मनोज महतो जी ने मुफ्त तीर्थ यात्रा की सौगात दी।

वरिष्ठ सदस्य नरेश कौशिक, जानकी कौशिक, श्री मती कुंती, श्री मती संध्या, शिव जायसवाल तथा मनोज महतो ने उद्बोधन दिया, मंच संचालन प्रशांत महतो ने तथा विभिन्न गतिविधियों को श्रीमती भुवनेश्वरी जायसवाल, आरती महतो ,भास्कर, पुखराज, प्रवीर द्वारा किया गया तथा आभार संस्था के सचिव पुष्पेंद्र जायसवाल ने प्रदर्शित किया,

  कार्यक्रम में समाज के लगभग 300 सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज करायी प्रमुख रूप से समाज के स्थायी समिति सदस्य ओम प्रकाश जायसवाल, प्रेम प्रसाद कौशिक, क्षेत्रीय सचिव सत्य नारायण जायसवाल , नरेश कौशिक , महेंद्र महतो, रामेश्वर जायसवाल , व्यास नारायण ,नरेश कौशिक, दुर्गा प्रसाद, नरेश कौशिक , खेमशंकर , मुरारी , ओमप्रकाश , संतोष, शिव, भुवनेश्वर , पुरुषोत्तम, पंकज, मनोज, काशीराम, हेमंत, रश्मिरंजन, प्रदीप, अमित, भरत, कमलेश, जीवन, दिलीप, दुष्यंत, वेदप्रकाश, योगेश, नवीन, आदि उपस्थित रहे।

महिलाओं ने भी बढ़चढकर हिस्सा लिया

जिसमें लालिमा जायसवाल,बालकों,सुषमा जायसवाल,दीपका बसंती जायसवाल उत्तराजायसवाल कुसमुंडा, जानकी अहिल्या बीना जायसवाल,संध्या जायसवाल,बबली जायसवाल,भोली जायसवाल,सावित्री जायसवाल आरती महतो, गुलापी जायसवाल,मीनाक्षी कौशिक आदि सम्मिलित हुए।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कोरबा। शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप, महिला की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज।

(कालाहीरा न्यूज़) कोरबा। जिले में तैनात एक पुलिस आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का गंभीर आरोप