Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » विजयनगर मिडिल स्कूल में मकर संक्रांति की धूम, खिचड़ी के स्वाद के साथ बिखरे मेहंदी के रंग

विजयनगर मिडिल स्कूल में मकर संक्रांति की धूम, खिचड़ी के स्वाद के साथ बिखरे मेहंदी के रंग

(कालाहीरा न्यूज़)

बिंझरा (विजयनगर): मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बिंझरा स्थित विजयनगर मिडिल स्कूल में उत्साह और उल्लास का वातावरण रहा। स्कूल परिसर में विद्यार्थियों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मिलकर पारंपरिक तरीके से त्योहार मनाया, जिसमें सामूहिक भोज (खिचड़ी), पतंगबाजी और मेहंदी प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रहे।

प्रधान पाठक ने स्वयं तैयार की खिचड़ी

कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि प्रधान पाठक सर्वेश सोनी ने स्वयं रसोई की कमान संभाली। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ मिलकर सेमी, आलू, बैंगन, गोभी और टमाटर मिश्रित स्वादिष्ट खिचड़ी तैयार की। इस दौरान छात्रा कुमारी अनुष्का अनंत और कुमारी शैनाया चौहान सहित अन्य बच्चों ने भोजन निर्माण में बढ़-चढ़कर सहयोग दिया।

मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया कौशल

त्योहार के रंग को और गहरा करते हुए छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। कुमारी पूर्णिमा साहू, कुमारी चांदनी और पूर्व स्वयंसेवी शिक्षिका ममता बरेठ ने प्राचार्य नीलू अवस्थी, श्रीमती चंद्रकांति सोनी और अन्य शिक्षिकाओं—डॉ. अनिता पटेल, श्रीमती वीणा पांडेय, श्रीमती लिली ग्रेस कुजूर, श्रीमती पुष्पलता महेश एवं श्रीमती सरस्वती कश्यप के हाथों में मनोहारी मेहंदी लगाकर अपने हस्तकौशल का परिचय दिया।

पतंगबाजी और सामूहिक नृत्य का आनंद

भोजन के पश्चात आकाश रंग-बिरंगी पतंगों से सराबोर नजर आया। पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य किया और मकर संक्रांति को एक पिकनिक उत्सव के रूप में मनाया।

इनका रहा विशेष सहयोग

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के भृत्य नकुल यादव और सफाई कर्मचारी चैनराम यादव का विशेष योगदान रहा। विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन को बच्चों में भारतीय संस्कृति और सामूहिकता की भावना जगाने वाला बताया।


Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बिंझरी रोड पर आकार ले रहा है भव्य ‘शिव धाम’, 19 जनवरी से शुरू होगा पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव।

कालाहीरा न्यूज़, दीपका मुख्य बिंदु: विस्तृत समाचार:पाली रोड नगरपालिका गेट से बिंझरी रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर अब एक नए