मनोज महतो
दीपका | कालाहीरा न्यूज़
नगर पालिका परिषद दीपका क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। इस भीषण ठंड को देखते हुए आम जनमानस को राहत पहुंचाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं क्षेत्रीय सांसद प्रतिनिधि तनवीर अहमद ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। उनकी मांग पर नगर पालिका प्रशासन ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की संख्या बढ़ा दी है।

वृद्ध की मौत के बाद प्रशासन हुआ सजग
विगत दिनों क्षेत्र में ठंड के कारण एक वृद्ध की असमय मृत्यु होने की दुखद घटना सामने आई थी। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सांसद प्रतिनिधि तनवीर अहमद ने तत्काल नगर पालिका सीएमओ राजेश गुप्ता से फोन पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने मांग की थी कि नगर में पूर्व से जल रहे अलाव की संख्या कम है, जिसे बढ़ाना बेहद आवश्यक है ताकि राहगीरों और जरूरतमंदों को राहत मिल सके।
6 से बढ़कर 9 हुई अलाव की संख्या
तनवीर अहमद की मांग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नगर पालिका परिषद दीपका ने अलाव के स्थानों में वृद्धि की है। पहले शहर में केवल 6 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे थे, जिसे अब बढ़ाकर 9 मुख्य स्थानों पर कर दिया गया है। साथ ही अहमद ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि सभी चिन्हांकित स्थानों पर लकड़ी की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे ताकि रात भर अलाव जलते रहें।
इन प्रमुख स्थानों पर की गई व्यवस्था:
नगर पालिका प्रशासन द्वारा अब इन 9 स्थानों पर नियमित अलाव जलाए जा रहे हैं:
- पेट्रोल पंप के पीछे
- प्रगति नगर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
- आजाद चौक, दीपका
- बजरंग चौक, दीपका
- नगर पालिका रोड (चौपाटी के पास)
- प्रतीक्षा बस स्टैंड के सामने
- नगर पालिका रोड (डंपिंग साइट के पास)
- नगरपालिका गेट पाली रोड दीपका।
- टैक्सी स्टैंड
इस पहल की स्थानीय नागरिकों और राहगीरों ने सराहना की है, क्योंकि इस वर्ष अन्य वर्षों की तुलना में अधिक ठंड पड़ रही है। सांसद प्रतिनिधि तनवीर अहमद ने कहा कि जनहित के कार्यों के लिए वे सदैव तत्पर हैं और नगर पालिका को निर्देश दिए गए हैं कि जब तक ठंड का प्रकोप जारी है, व्यवस्था सुचारू बनी रहे।





