मनोज महतो
बिलासपुर (कालाहीरा न्यूज़)। न्यायधानी के सरकंडा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। नूतन चौक के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांदते हुए दूसरी ओर से आ रहे मुरुम से भरे हाइवा में जा घुसी। इस भीषण टक्कर में जांजगीर की रहने वाली एक युवती और उसके साथी युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
तेज रफ्तार बनी काल: डिवाइडर पार कर हाइवा से टकराई कार
मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार रात करीब 11:00 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। कार अपनी लेन छोड़कर दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रहे भारी वाहन (हाइवा) से सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार अंदर ही फंस गए।
मृतकों और घायलों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाली युवती की पहचान अंशु चंद्रा (24 वर्ष) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से जांजगीर-चांपा के बम्हनीडीह क्षेत्र की रहने वाली थी और बिलासपुर के सीयू (सेंट्रल यूनिवर्सिटी) में MCA की छात्रा थी। वह अशोक नगर में किराए पर रहकर पार्ट-टाइम जॉब भी करती थी।
हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे:
- अंशु चंद्रा (मृतक)
- एक अन्य युवक (इलाज के दौरान मौत)
- नीरज द्विवेदी (घायल)
- हिमांशु राठौर (घायल)
घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उनका इलाज जारी है।
दुर्घटना के कारणों की जांच जारी
हादसे के कारणों की स्पष्ट जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पुलिस घटना स्थल का मुआयना कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। हाइवा चालक से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई
सरकंडा पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत के कारणों की पुष्टि हो सके। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच जारी है। दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट: कालाहीरा न्यूज़, बिलासपुर





