मनोज महतो
दीपका (कालाहीरा न्यूज)। नगर पालिका दीपका के पाली रोड स्थित पुष्प वाटिका के दिन अब बहुरने लगे हैं। कभी बदहाली और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका यह उद्यान अब अपनी खोई हुई रौनक वापस पा रहा है। स्थानीय पार्षद अविनाश सिंह (लड्डू) की व्यक्तिगत रुचि और नगर पालिका परिषद के सहयोग से इस उद्यान का कायाकल्प युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

चुनावी वादा हुआ पूरा: जनसुविधाओं में विस्तार
पार्षद अविनाश सिंह ने अपने वार्ड की जनता से किया वादा निभाते हुए आवागमन को सुगम बनाने के लिए एक नया प्रवेश द्वार बनवाया है। इसके साथ ही उद्यान की बाउंड्री वॉल का रंग-रोहन, दरवाजों की मरम्मत और पूरे परिसर में हरियाली के लिए नई घास (Green Grass) लगाई गई है।
बदहाली से खुशहाली तक: प्रमुख सुधार कार्य
- जल व्यवस्था: सालों से बंद पड़े बोरवेल को दोबारा चालू कर पाइपलाइन बिछाई गई है।
- वृक्षारोपण: बाउंड्री के किनारे सुंदर पौधे लगाए गए हैं, जिनमें प्रतिदिन पानी का छिड़काव सुनिश्चित किया जा रहा है।
- स्वच्छता: अनावश्यक कचरे की सफाई के बाद उद्यान अब स्वच्छ और आकर्षक नज़र आने लगा है।
- पशुओं पर रोक: ‘गाय रोधी’ (Cattle-proof) दरवाजे लगाए गए हैं, जिससे आवारा पशुओं के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लग गई है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम: सीसीटीवी की निगरानी
उद्यान में सबसे बड़ी समस्या असामाजिक तत्वों और शराबियों की थी, जो सुबह-शाम घूमने वालों के लिए परेशानी का सबब बनते थे। अब सुरक्षा के लिहाज से पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही, अब दोनों गेटों को समय पर लॉक किया जाता है और देखरेख के लिए एक विशेष कर्मचारी की नियुक्ति भी की गई है।
बढ़ रही है मॉर्निंग वॉकर्स की संख्या
जीर्णोद्धार के बाद अब केवल वार्डवासी ही नहीं, बल्कि दीपका के सैकड़ों बच्चे, बुजुर्ग और युवा सुबह-शाम व्यायाम और मॉर्निंग वॉक के लिए यहाँ पहुँच रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह व्यवस्था बरकरार रही, तो यह दीपका की जनता के लिए एक बेहतरीन सौगात साबित होगी।





