(कालाहीरा न्यूज़)
कोरबा। जिले में तैनात एक पुलिस आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित महिला की लिखित शिकायत पर सीएसईबी चौकी पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, यातायात विभाग में पदस्थ आरक्षक पवन चंद्रा पर एक महिला ने बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला पहले से तलाकशुदा है और इसी दौरान उसकी मुलाकात पवन से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और पवन उसे घुमाने-फिराने के बहाने बाहर ले जाता था। महिला का आरोप है कि इसी दौरान आरोपी ने शादी का वादा कर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।




