Home » ताजा खबरे » मौत के मंजर से जिंदा निकला डेढ़ साल का मासूम, पास में पड़ी थी मां की लाश… बिलासपुर रेल हादसे की सबसे दुखद तस्वीर

मौत के मंजर से जिंदा निकला डेढ़ साल का मासूम, पास में पड़ी थी मां की लाश… बिलासपुर रेल हादसे की सबसे दुखद तस्वीर

बिलासपुर में हुए रेल हादसे की एक बेहद ही दुखद तस्वीर सामने आई है। दरअसल, अपनी मां लीला यादव के साथ सफर कर रहे डेढ़ साल के मासूम मुख्तार्थ यादव इस हादसे में घायल हो गए हैं। वहीं, उनकी मां की इस दुर्घटना में मौत हो गई है।

=कालाहीरा न्यूज़)
बिलासपुर। बिलासपुर में दोपहर लगभग 4 बजे गतोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच लाल खदान के पास एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ। इस हादसे में एक मालगाड़ी से गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन (68733) टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 14 से अधिक लोग घायल हुए हैं। राज्य सरकार और रेलवे दोनों ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।

डेढ़ साल का बच्चा घायल

इस दुर्घटना में अपनी मां लीला यादव के साथ यात्रा कर रहे डेढ़ साल के मुख्तार्थ यादव घायल हैं। वहीं, उनकी मां की मौत हो गई है। मासूम मुख्तार्थ अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। अपोलो अस्पताल में रश्मि और संतोष हंसराज (50) भर्ती हैं। रेलवे अस्पताल में भर्ती यात्री कविता यादव (30), रायपुर की हैं। अंजाला साहू (49) कपन की हैं। श्याम देवी गौतम (64) कपन की हैं। प्रीतम कुमार (18) जयराम नगर के हैं। शैलेश चंद्र (35) बिलासपुर के सिरगिट्टी निवासी हैं।

रेलवे ट्रैक से हटाए जा रहे डिब्बे

रेस्क्यू अभियान के बाद अब रेलवे ट्रैक खाली कराने के लिए क्रेन से क्षतिग्रस्त मालगाड़ी और ट्रेन के डिब्बों को हटाया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्रेन हादसे में मरने वाले के परिजनों के प्रति दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि जिला प्रशासन एवं रेलवे की टीमें राहत और बचाव कार्य में पूरी तत्परता से जुटी हुई हैं। घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हम इस कठिन समय में प्रत्येक प्रभावित परिवार के साथ हैं।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines