(कालाहीरा न्यूज़ )
बिलासपुर रेल हादसे में 11 लोगों के मौतों की पुष्टि हुई है. इस हादसे में 20 लोग घायल हैं. जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस रेल हादसे में मथुरा भास्कर, चौरा भास्कर, शत्रुघ्न, गीता देबनाथ, मेहनिश खान,संजू विश्वकर्मा, सोनी यादव, संतोष हंसराज, रश्मि राज, ऋषि यादव, तुलाराम अग्रवाल,अराधना निषाद,मोहन शर्मा,अंजूला सिंह,शांता देवी गौतम, प्रीतम कुमार,शैलेश चंद्र,अशोक कुमार दीक्षित, नीरज देवांगन, पुरुष और राजेंद्र मारुति बिसारे घायल हुए हैं।
अफसरों ने बताया कि घटना में घायलों को त्वरित अनुग्रह सहायता राशि के अग्रिम के रूप में ₹50,000/- प्रत्येक की राशि प्रदान की गई है.वर्तमान में घायलों का उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है.





