(कालाहीरा न्यूज़ )
दीपका। दीपका में मनाई गई सरदार पटेल की 150 जयंती: रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में विधायक के साथ पुलिस ,छात्र, और नागरिक भी दौड़े
भारत के लौहपुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर देशभर में आयोजित “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत दीपका पुलिस द्वारा भी एकता की दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ दीपका थाना परिसर से ऑफिसर क्लब गेवरा तक आयोजित की गई, जिसमें कटघोरा विधायक समेत बड़ी संख्या में अधिकारी जनप्रतिनिधि, पुलिसकर्मी, विद्यार्थी और स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया।

रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल उपस्थित थे , इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत, थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू, तहसीलदार अमित केरकेट्टा के अलावा गेवरा महाप्रबंधक कार्मिक अजय बेहरा, वार्ड पार्षद ,नगर के जनप्रतिनिधि गण,शिक्षक छात्र छात्राएं, पत्रकार, वकील व्यवसाई विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने दौड़ के माध्यम से राष्ट्र की एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश दिया।

ऑफिसर क्लब पहुंचने के बाद अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने भारत रत्न लोह पुरुष सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति, नेतृत्व और राष्ट्र समर्पण को याद किया ,उन्होंने बताया कि सरदार पटेल के कारण ही आज भारत एक अखंड राष्ट्र के रूप में खड़ा है।
ऑफिसर क्लब गेवरा में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम स्वागत भाषण दीपका थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक जितेश सिंह ने दिया ।
थाना परिसर में छात्राओं के द्वारा रंगोली स्पर्धा का आयोजन किया गया था। जिसमें स्वाति राजवाड़े को प्रथम स्थान दिया गया । जिन्हें थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू जी के द्वारा पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार मनोज महतो ने किया।





