Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » 31 अक्टूबर को दौड़ेगा दीपका, सरदार पटेल जयंती पर दीपका पुलिस का आयोजन।

31 अक्टूबर को दौड़ेगा दीपका, सरदार पटेल जयंती पर दीपका पुलिस का आयोजन।

(कालाहीरा दीपका )

दीपका।दीपका में देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आगामी 31 अक्टूबर को  ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रेम चंद साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम न केवल दीपका में बल्कि पूरे देश और प्रदेश भर में एक साथ आयोजित किया जा रहा है।

थाना चौक से होगी शुरुआत श्री साहू ने बताया कि दीपका में यह दौड़ थाना चौक के पास से शुरू होगी। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 7:00 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी, स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थी, सामाजिक संस्थाएं और शहरवासी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए कोई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नहीं रखी गई है। जो भी नागरिक या बच्चे इसमें भाग लेना चाहते हैं, वे सुबह 7 बजे से पहले पहुंचे।

एक भारत, श्रेष्ठ भारत
सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर
“Run For Unity” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है!

आइए, हम सब मिलकर देश की एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश दें।

एक कदम एकता की ओर… हर दौड़ भारत के सम्मान के नाम दिनांक: 31 अक्टूबर 2025
🕖 समय: सुबह 7:00 बज स्थान: दीपका थाना चौक से सीनियर रिक्रिएशन क्लब, ऊर्जा नगर तक

आप सभी नागरिकों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर
इस “एकता दौड़” में भाग लें और राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं भाईचारे का संदेश दें।

निवेदक प्रेम चंद साहू

थाना प्रभारी, दीपका।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines