(कालाहीरा न्यूज़ )
दीपका।कर्म तेजस्वी खेल विकास संगठन गेवरा सोसाइटी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्था के द्वारा खिलाड़ियों को उचित सम्मान देने और उनके खेल को बढ़ावा देने की ओर अग्रसर है।इस कड़ी में हमारी महिला संगठन गेवरा सोसाइटी ने एक दिवसीय ताइक्वांडो ब्लाक स्तरीय प्रतियोगितादिनांक 31.10.25, दिन- शुक्रवार,समय – सुबह 7:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजन निर्धारित किया है। आयु- वर्ग 17 वर्ष बालक और बालिका समुह।
उपस्थिति दर्ज कराने का समय 7:00 am से 9:00 am

स्थान – माता कर्मा मंदिर बुधवारी बाजार युको बैंक एस. ई .सी .एल. गेवरा दीपका ।





