Home » दीपका » जायसवाल(कलार)समाज दीपका मे निकालेगा भव्य शोभायात्रा मनाएगा सहस्त्रबाहु जयंती।

जायसवाल(कलार)समाज दीपका मे निकालेगा भव्य शोभायात्रा मनाएगा सहस्त्रबाहु जयंती।

(कालाहीरा न्यूज़)

दीपका। जायसवाल कलार समाज दीपका आगामी 16 नवंबर को भगवान सहस्त्रबाहु की भव्य शोभायात्रा निकालेगी एवं जयंती उत्सव मनाया जायेगा। इस हेतु कल दीपका स्थित मधुबन रेस्टोरेंट में गेवरा दीपका क्षेत्र के समस्त जायसवाल बंधुओ का एक आवश्यक बैठक आयोजित किया गया जिसमे समाज के वरिष्ठ जन भारी संख्या मे उपस्थिति हुवे। सर्वप्रथम भगवान सहस्त्रबाहु की तैल्य चित्र पर मालदर्पण एवं पूजा अर्चना कर बैठक की शुरुआत की गई कार्यक्रम के संयोजक मनोज महतो ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 16 नवंबर को दीपका में भगवान सहस्त्रबाहु की शोभा यात्रा समलाई मंदिर दिपका से निकाली जाएगी जो दीपका मुख्य मार्ग से होते हुए कॉलोनी का भ्रमण करते हुए स्नेह मिलन प्रगति नगर तक जाएगी जंहा भव्य एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। कार्यक्रम मे स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत एवं समाज के दोनों विधायक संगीता सिन्हा एवं योगेश्वर राजू सिन्हा को को बतौर अतिथि बुलाया जायेगा। इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि स्थानीय विधायक एवं नगरी निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधि भी सम्मिलित रहेंगे। कार्यक्रम में 1000 से 1500 लोगों की उपस्थिति की तैयारी की जा रही है। शोभा यात्रा को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए समाज के सभी क्षेत्र के जयसवाल समाज के सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा जिसके लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जाएगी।

16 नवंबर के कार्यक्रम को विधिवत आयोजित करने के लिए संचालन समिति का गठन किया जाना है इस हेतु आगामी शुक्रवार को दीपिका में समाज के सभी सदस्यों की एक बैठक आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है। जगह और समय की जानकारी एक दिन पूर्व दी जाएगी।
श्री महतो ने बताया कि यह कार्यक्रम कोरबा जिले के लिए ऐतिहासिक एवं भव्य होगा।
मधुबन रेस्टोरेंट नगर पालिका रोड दिपका में आयोजित इस बैठक मे जायसवाल कलार समाज के वरिष्ठ सदस्य शिव जायसवाल जी, श्यामू जायसवाल, जन्मेजय जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, मुकेश जायसवाल,आनंद चौकसे, पुखराज महतो,प्रशांत महतो, राजेश डिक्सेना, घनश्याम जायसवाल, ज्ञान जायसवाल, संजय जायसवाल, प्रेमचंद जायसवाल, सुजीत चौकसे, दिनेश जायसवाल, राजेश जायसवाल,संजय जायसवाल, सुभाष जायसवाल सहित अन्य स्वजातीय जन उपस्थित थे।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines