Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » कोयला कर्मचारी को डरा धमकाकर वसूले 8 लाख,दीपका पुलिस ने प्रवीण झा को किया गिरफ्तार।

कोयला कर्मचारी को डरा धमकाकर वसूले 8 लाख,दीपका पुलिस ने प्रवीण झा को किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज़)

दीपका। दीपका पुलिस ने एसईसीएल कर्मी दीनदयाल को धमकाकर 8 लाख रुपये वसूलने वाले आरोपी प्रवीण झा को गिरफ्तार कर लिया है। बिलासपुर के भारतीय नगर का रहने वाला 36 वर्षीय प्रवीण झा पिछले कुछ महीनों से दीनदयाल को डरा-धमका रहा था। 

घटना का विवरण

  • आरोपी: प्रवीण झा, पिता रामनंद झा, उम्र 36 वर्ष, निवासी भारतीय नगर, बिलासपुर।
  • पीड़ित: एसईसीएल कर्मी दीनदयाल, निवासी बांकी मोंगरा।
  • धोखाधड़ी का तरीका: प्रवीण झा ने दीनदयाल को अपनी ऊंची पहुँच और बड़े अधिकारियों से जान-पहचान का झांसा दिया। वह दीनदयाल को उसकी नौकरी खत्म करने की धमकी देता था।
  • वसूली: इस तरह डरा-धमकाकर प्रवीण झा ने दीनदयाल से धीरे-धीरे 8 लाख रुपये वसूल लिए। इसके अलावा, उसने ढाई लाख रुपये का एक चेक भी लिया।
  • पुलिस शिकायत: दीनदयाल ने परेशान होकर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से सलाह ली। उनकी सलाह पर दीनदयाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
  • पुलिस कार्रवाई: दीनदयाल की शिकायत के बाद दीपका थाना पुलिस ने आरोपी प्रवीण झा को पकड़कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। 
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

छत्तीसगढ़ में सरकारी आदेश पर बवाल: पढ़ाने के साथ आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे शिक्षक, संघ ने जताई नाराजगी।

(कालाहीरा न्यूज़ ) रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ स्कूल के आसपास घूमने वाले आवारा कुत्तों पर