Home » ताजा खबरे » पिकनिक स्पॉट बुका मे युवक की मौत,24 घंटे बाद मिला शव।

पिकनिक स्पॉट बुका मे युवक की मौत,24 घंटे बाद मिला शव।

(कालाहीरा न्यूज़)

दीपका।कोरबा। जिले के बुका पिकनिक स्पॉट पर मछली पालन के काम में लगे एक युवक की डूबने से मौत हो गई। 24 अक्टूबर की सुबह फाउटिंग हाउस से लौटते समय आशीष मरावी (24 साल) गहरे पानी में गिर गया था। उसका शव 24 घंटे बाद मिला है। 20 फीट गहराई से उसका शव बाहर निकाला गया।

2 दोस्तों ने की थी बचाने की कोशिश

मृतक आशीष रतनपुर के मेलनाडीह खुंटाघाट का रहने वाला था और बुका के कॉटेज हाउस में रहता था। वह महिला समिति द्वारा संचालित मछली पालन इकाई में कार्यरत था।

शुक्रवार की सुबह आशीष अपने दो अन्य साथियों के साथ बुका डैम पर रस्सी के सहारे फाउटिंग हाउस पर काम करने गया था।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

भगवान सहस्त्र बाहु की जय घोष, जय कलार का नारा, कर्मा धुमाल झांकी केसाथ कलार समाज ने निकाली शोभायात्रा।

(कालाहीरा न्यूज़ ) दीपका।जय सहस्रबाहु जय कलार के आसमान में गूँजते जयघोष लहराते विजय ध्वज हाथ में लिए तलवार, बुलेट