Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » मां मड़वारानी(पहाड़) दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 10 वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर

मां मड़वारानी(पहाड़) दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 10 वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर

(कालाहीरा न्यूज़ )

कोरबा। मां मड़वारानी पहाड़ पर चढ़ाई के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि ग्राम गुमिया से मां मड़वारानी देवी के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वाहन चढ़ाई पर नियंत्रण खो बैठी और पीछे आते हुए पलट गई। वाहन में करीब 30 से 35 श्रद्धालु सवार थे। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, वहीं एक 10 वर्षीय बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वाहन में श्रद्धालुओं को भेड़-बकरियों की तरह ठूंस-ठूंसकर ले जाया जा रहा था। पहाड़ की खड़ी चढ़ाई पर वाहन चढ़ नहीं पाया और चालक के नियंत्रण खोने से हादसा हो गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हर वर्ष ऐसे हादसे मां मड़वारानी पर्व के दौरान होते हैं, बावजूद इसके पिकअप चालक और वाहन मालिक सबक नहीं ले रहे हैं। प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से भी इस दिशा में कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन पिकअप चालक, वाहन मालिक एवं मंदिर समिति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाहियां दोबारा न हों। साथ ही दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था और वाहनों पर नियंत्रण के निर्देश भी जारी किए जाएं।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines