कुसमुंडा में SKSL कंपनी के मजदूरों की 2 वर्ष के रोके गये बोनस की मांग स्वीकारी। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी एवं छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का आंदोलन सफल।

दीपका।छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने सभी SKSL कंपनी के मजदूर साथियों को बधाई देते हुवे बताया कि
कोरबा जिले के कुशमुंडा खदान में SKSL समानता कंपनी में कार्यरत मजदूर साथियों द्वारा 2 वर्ष की बोनस की जायज मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने प्रत्यक्ष रूप से समर्थन प्रदान किया। मजदूर भाईयों के हक-अधिकारों की रक्षा के लिए संगठन के पदाधिकारियों द्वारा प्रबंधन को जोरदार फटकार लगाई गयी एवं एकजुट होकर संघर्ष को तेज किया।
आज, SKSL प्रबंधन ने मजदूर भाईयों की सभी मांगों को स्वीकार कर लिया है। यह विजय छत्तीसगढ़ के मेहनतकश वर्ग की एकता एवं जागरूकता का प्रतीक है। हम सभी छत्तीसगढ़िया भाई-बहनों से अपील करते हैं कि अपने हक-अधिकारों के लिए सजग एवं एकजुट रहें। किसी भी अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद करें एवं संगठित संघर्ष से अपनी मांगें मनवाएं।





