(कालाहीरा न्यूज़ )
दीपका। बीकन हायर सेकंडरी स्कूल शक्ति नगर गेवरा के शिक्षक संतोष नायर उम्र लगभग 50 वर्ष की गेवरारोड रेल्वे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
प्रथम दृष्टया यह घटना आत्महत्या का प्रतीक होता है किंतु पुलिस इस दुर्घटना मानकर जांच कर रही है। जांच के उपरांत ही पता चल सकेगा कि मृतक ने आत्महत्या की है या दुर्घटना से मौत हुई है या अन्य कोई वजह है।
मृतक शक्तिनगर गेवरा के विभागीय आवास मे सपरिवार रहता था और गणित का शिक्षक था जो विषय मे अच्छी पकड़ के चलते छात्रों का प्रिय शिक्षक था।





