Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » दीपका चौक में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा भव्य गरबा महोत्सव संपन्न।

दीपका चौक में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा भव्य गरबा महोत्सव संपन्न।

(कालाहीरा न्यूज़)

दीपका।सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति दीपका चौक द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें पूरे क्षेत्र के श्रद्धालुओं और नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर पूर्व खाद्य आयोग अध्यक्ष  ज्योति नंद दूबे जी, पूर्व दीपका नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं वर्तमान जिला महामंत्री  अनुप यादव , वर्तमान नगर पालिका उपाध्यक्ष  संगीता साहू  एवं वर्तमान पार्षद सुजीत सिंह  सहित कई गणमान्य अतिथियों ने किया। महोत्सव में सांस्कृतिक रंग भरते हुए भावना महतो  ने अपनी सुंदर

कोरियोग्राफी प्रस्तुत की, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। दो दिवसीय गरबा उत्सव में पहला दिन छत्तीसगढ़ की थीम पर था जिसमें छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में छत्तीसगढ़ी गानों पर लगभग 3 घंटे तक गरबा प्रस्तुति हुई।दूसरा दिन थीम राजस्थान से शुरू हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने तलवार पकड़ क्षत्राणी रूप में गरबा प्रारंभ किया और बाद में गुजराती गरबा प्रस्तुति दी।

दीपका नगर पालिका के विभिन्न वार्डों से आए श्रद्धालुजनों ने गरबा नृत्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देर रात तक भक्ति व उल्लास का माहौल बना रहा।


आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह के उत्सव सामाजिक और सांस्कृतिक एकता को मजबूत करते हैं और युवा पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ते हैं।नवरात्रि के नौ दिन माँ दुर्गा की आराधना होती है और माता को भजन-कीर्तन, पूजन-अर्चन के साथ ही नाचते-गाते हुए प्रसन्न करने का प्रयास किया जाता है। इसी तारतम्य में बड़े भाव के साथ भारत की सांस्कृतिक विरासत को निभाते हुए गरबा उत्सव मनाया गया।उक्त द्विदिवसीय कार्यक्रम का शानदार संचालन श्रीमती भुवनेश्वरी जायसवाल ने किया।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

छत्तीसगढ़ में सरकारी आदेश पर बवाल: पढ़ाने के साथ आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे शिक्षक, संघ ने जताई नाराजगी।

(कालाहीरा न्यूज़ ) रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ स्कूल के आसपास घूमने वाले आवारा कुत्तों पर