Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » राज्योत्सव मे शामिल होने छत्तीसगढ़ आयेंगे प्रधानमंत्री, यंहा से जायेंगे बिहार चुनावी दौरा मे।

राज्योत्सव मे शामिल होने छत्तीसगढ़ आयेंगे प्रधानमंत्री, यंहा से जायेंगे बिहार चुनावी दौरा मे।

(कालाहीरा न्यूज़ )

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। अब तक मोटे तौर पर तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर की शाम को रायपुर पहुंचेंगे और 1 नवंबर की देर शाम दिल्ली या पटना के लिए रवाना हो जाएंगे।
हालांकि, बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जाने के कारण, उनके कार्यक्रम में कुछ बदलाव की संभावना भी जताई जा रही है। हो सकता है कि वे दिल्ली के बजाय यहां से सीधे बिहार के लिए रवाना हों।

31 अक्टूबर: रायपुर पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नवा रायपुर स्थित सत्य साईं हॉस्पिटल का दौरा करेंगे। इसके बाद वे रात्रि विश्राम के लिए राजभवन जाएंगे।

जाने क्या है कार्यक्रम

1 नवंबर (राज्योत्सव): प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन, ट्राइबल म्यूजियम, और ब्रह्मकुमारी आश्रम का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन शाम को वे छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (राज्योत्सव) के मुख्य अतिथि होंगे।

राज्योत्सव समारोह में: प्रधानमंत्री करीब 90 मिनट तक राज्योत्सव के कार्यक्रम में रहेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

वापसी: संबोधन के बाद, वे उसी रात लगभग 8 बजे नई दिल्ली या बिहार के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह दौरा छत्तीसगढ़ के विकास और राजनैतिक महत्व के लिहाज़ से काफी अहम माना जा रहा है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

छत्तीसगढ़ में सरकारी आदेश पर बवाल: पढ़ाने के साथ आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे शिक्षक, संघ ने जताई नाराजगी।

(कालाहीरा न्यूज़ ) रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ स्कूल के आसपास घूमने वाले आवारा कुत्तों पर