Home » ताजा खबरे » जांजगीर नहरिया बाबा केनाल में गिरी कार,6 लोगों को बचाया गया।युवाओं की सूझबूझ आई काम।

जांजगीर नहरिया बाबा केनाल में गिरी कार,6 लोगों को बचाया गया।युवाओं की सूझबूझ आई काम।

(कालाहीरा न्यूज)

✍️मनोज महतो

जांजगीर नैला।रविवार की शाम करीब 4.45 बजे नैला क्षेत्र के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक कार अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा गिरी, लेकिन मौके पर मौजूद छह बहादुर युवकों की सूझबूझ और तत्परता ने समय रहते सभी यात्रियों की जान बचा ली।

नहर के तेज बहाव और कार के डूबने की स्थिति में भी युवाओं ने बिना समय गंवाए नहर में छलांग लगा दी और करीब 15 मिनट के भीतर कार में फंसे सभी छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कार में कैनाल सिटी जांजगीर निवासी संजय शांडिल्य सहित 6 सवार थे। इसमें एक 80 साल की बुजुर्ग महिला और 15 साल का नाबालिग बच्चा भी था हैं। उन्हें नहरिया बाबा के समीप नारियल विक्रेता हीरा कश्यप और आस पास के पांच लोगों के सहयोग से निकाला गया।

रविवार को जांजगीर के नैला के पास एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, लेकिन मौके पर मौजूद युवाओं ने तुरंत छलांग लगाकर कार में सवार छह लोगों को 15 मिनट के अंदर सुरक्षित निकाल लिया. इस बचाव कार्य में संजय शांडिल्य, एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला और एक नाबालिग बच्चा भी शामिल थे, जिन्हें स्थानीय युवाओं के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाला गया. 

घटना का विवरण 

  • रविवार शाम करीब 4:45 बजे जांजगीर के नैला क्षेत्र में यह हादसा हुआ.
  • एक कार अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा गिरी, जिसमें 6 यात्री सवार थे.
  • समय रहते युवाओं ने नहर में छलांग लगाकर सभी यात्रियों को कार से बाहर निकाल लिया.

बचाव कार्य 

  • नहर के तेज बहाव के बावजूद, युवाओं ने बिना समय गंवाए नहर में छलांग लगाई.
  • करीब 15 मिनट में सभी छह यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
  • इस बचाव कार्य में नहरिया बाबा के पास के नारियल विक्रेता हीरा कश्यप और अन्य स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया.

यात्रियों की स्थिति 

  • कार में सवार सभी छह यात्री सुरक्षित हैं, जिनमें एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला और एक नाबालिग बच्चा शामिल है.
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

छत्तीसगढ़ में सरकारी आदेश पर बवाल: पढ़ाने के साथ आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे शिक्षक, संघ ने जताई नाराजगी।

(कालाहीरा न्यूज़ ) रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ स्कूल के आसपास घूमने वाले आवारा कुत्तों पर