(कालाहीरा न्यूज)
✍️मनोज महतो
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शूर्पणखा दहन कार्यक्रम पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. दशहरे पर केवल परंपरागत रूप से रावण दहन होगा. वहीं शूर्पणखा या महिला अपराधियों के प्रतीकात्मक पुतले दहन पर रोक रहेगी. सोनम की मां संगीता रघुवंशी ने अदालत के आदेश का स्वागत किया।
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में दशहरा पर्व पर हर साल रावण दहन के साथ महिला अपराधियों के पुतले दहन का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाना था. सोनम की मां संगीता रघुवंशी ने शूर्पणखा दहन कार्यक्रम के खिलाफ याचिका दायर की थी. याचिका में कहा गया कि दशहरा जैसे धार्मिक पर्व पर महिला अपराधियों के नाम पर पुतले जलाना समाज में महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है।
इससे मृतक या आरोपी महिलाओं के परिजनों की भी भावनाएं आहत होती हैं. याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया और इंदौर में होने वाले शूर्पणखा दहन कार्यक्रम पर रोक लगा दी. अदालत ने कहा कि परंपराओं के नाम पर किसी भी महिला की छवि को अपमानित करना न्यायसंगत नहीं है।





