Home » ताजा खबरे » दशहरा पर रावण की जगह शूर्पणखा का होगा दहन, सोनम-मुस्कान का जलेगा पुतला

दशहरा पर रावण की जगह शूर्पणखा का होगा दहन, सोनम-मुस्कान का जलेगा पुतला

(कालाहीरा न्यूज)

✍️मनोज महतो

रावण के 10 चेहरों का दहन होता है लेकिन इस बार दशहरे पर 11 महिला अपराधियों का पुतला जलाया जाएगा, जिन पर अपने पतियों की हत्या का आरोप है।
पुतले पर 11 अपराधी महिलाओं के चेहरे
इंदौर के मेला ग्राउंड पर रावण दहन देखने हजारों की संख्या में लोग आते हैं। रावण के 10 चेहरों का दहन होता है लेकिन इस बार दशहरे पर 11 महिला अपराधियों का पुतला जलाया जाएगा, जिन पर अपने पतियों की हत्या का आरोप है। इस कार्यक्रम को शूर्पणखा दहन कार्यक्रम नाम दिया गया है और इसमें 10 की जगह 11 चेहरे होंगे। हर एक चेहरे पर एक ऐसी महिला का नाम लिखा है, जिस पर अपने पति की हत्या या उसकी साजिश रचने का आरोप है।



न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार कार्यक्रम के आयोजक अशोक दशोरा ने कहा कि शूर्पणखा के पुतले पर इंदौर की सोनम रघुवंशी, मेरठ की मुस्कान, राजस्थान की हर्षा, जौनपुर की निकिता सिंघानिया, दिल्ली की सुष्मिता, मेरठ की रविता, फिरोजाबाद की शशि, बेंगलुरु की सूचना सेठ, मुंबई की चमन उर्फ़ गुड़िया, औरैया की प्रियंका और देवास की हंसा की तस्वीर नजर आएगी।

क्या है मुस्कान-सोनम पर आरोप?
मेरठ की मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी थी और उसके 35 टुकड़े कर नीले ड्रम में डालकर सीमेंट में दफना दिया था। वहीं इंदौर की सोनम रघुवंशी तब चर्चा में आई जब उसने कथित प्रेमी राज कुशवाह के साथ साजिश रचकर राजा रघुवंशी को हनीमून मर्डर के तहत शिलांग में मौत के घाट उतार दिया था।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

छत्तीसगढ़ में सरकारी आदेश पर बवाल: पढ़ाने के साथ आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे शिक्षक, संघ ने जताई नाराजगी।

(कालाहीरा न्यूज़ ) रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ स्कूल के आसपास घूमने वाले आवारा कुत्तों पर