(कालाहीरा न्यूज़ )
मनोज महतो
गेवरा।आज दिनांक 24 /09/ 2025 को गेवरा क्षेत्र के गेवरा परियोजना के मेंन गेट श्रमिक चौक में विशाल गेट मीटिंग एवं धरना प्रदर्शन किया गया। यह गेट मीटिंग एवं धरना प्रदर्शन 22 /09/25 को हुई मानकीकरण समिति की बैठक स्थगित होने के विरोध में संयुक्त श्रमिक संगठन गेवरा क्षेत्र जिसमें कोयला मजदूर सभा एचएमएस, एटक बीएमएस, इंटक, सीटू संगठन शामिल रहे।
सभी संगठनों ने दुर्गा पूजा के पहले बोनस भुगतान के लिए प्रबंधन से मांग किया एवं यह भी चेतावनी दिए कि अगर कर्मचारियों की बोनस दुर्गा पूजा के पहले नहीं मिला तो यह धरना प्रदर्शन क्रमिक भूख हड़ताल में परिवर्तन हो जाएगा ।

संयुक्त श्रमिक संगठन गेवरा क्षेत्र के द्वारा गेवरा क्षेत्रीय प्रबंधन के माध्यम से कोल इंडिया प्रबंधन को दुर्गा पूजा से पहले बोनस भुगतान हेतु संयुक्त मोर्चा की तरफ से ज्ञापन सौपा गया।
आज के गेट मीटिंग एवं धरना प्रदर्शन में संयुक्त मोर्चा की तरफ से सभी संगठन के एरिया एवं प्रोजेक्ट के जेसीसी, सुरक्षा समिति सदस्य, वेलफेयर बोर्ड सदस्य एवं विभागीय एवं ठेकेदारी मजदूर हजारों की संख्या में उपस्थित होकर गेट मीटिंग एवं धरना प्रदर्शन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।





