(कालाहीरा न्यूज़)
मनोज महतो
कोरबा। बुधवार, 24 सितम्बर को कोयला कामगारों के लिए अच्छी खबर आ सकती है। सूत्रों की मानें तो कलकत्ता हाईकोर्ट आज बुधवार यानी 24 सितम्बर को अंतिम निर्णय सुना सकता है।
अपील 18 सितम्बर के हाईकोर्ट के सिंगल बेंच के उस आदेश पर की गई थी, जिसमें मानकीकरण समिति में इंटक को सम्मलित किए जाने का उल्लेख था।
यहां बताना होगा कि 22 सितम्बर को कलकत्ता हाईकोर्ट के डबल बेंच ने अपील पर सुनवाई करते हुए 22 सितम्बर को हो रही मानकीकरण समिति की बैठक स्थगित करने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट ने अंतिम निर्णय तक जेबीसीसीआई- XI से संबंधित बैठक करने पर रोक लगा दी थी। यह अपील सीआईएल प्रबंधन और इंटक के ददई गुट ने दायर की थी।
बहरहाल देखना यह है कि यदि 24 सितम्बर को हाईकोर्ट अंतिम निर्णय देता है तो वह क्या होगा। पूरा मामला इंटक को मानकीकरण समिति में शामिल किए जाने को लेकर है।





