Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » दीपका मे दुर्गोत्सव की धूम,पंडालो मे लगने लगी भीड़।बजरंग चौक मे ओर्केस्टा आज।

दीपका मे दुर्गोत्सव की धूम,पंडालो मे लगने लगी भीड़।बजरंग चौक मे ओर्केस्टा आज।

(कालाहीरा न्यूज़)

✍️मनोज महतो

दीपका।अश्विन मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली शारदीय नवरात्रि पूरे भारत में भक्ति और उमंग का अद्भुत संगम लेकर आती है। यह वह पावन समय है जब मां दुर्गा का दिव्य आगमन होता है और उनका आशीर्वाद सभी पर बरसता है। इस दौरान हर जगह पंडालों में माँ की भव्य प्रतिमाएं सजाई जाती हैं और भक्त उनके जयकारों से वातावरण को आनंदमय बना देते हैं। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर 2025 से शुरू होकर 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जाएगी।

इसी कड़ी मे काला हीरा की नगरी दीपका मैं भी भव्य एवं आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं मंदिरों में भी ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं एवं साज सज्जा की गई है जगह-जगह मां दुर्गा की प्रतिमाएं विराजमान है आगामी 9 दिनों तक क्षेत्र का माहौल भक्तमय रहेगा।

बजरंग चौक दीपका, प्रतीक्षा बस स्टैंड नगर पालिका दीपका, पुष्प वाटिका काला मैदान दीपका, प्रगति नगर दीपका, ऊर्जा नगर, आजाद चौक दीपिका कॉलोनी, समलाई मंदिर दीपका बस्ती, राधा कृष्ण मंदिर दीपका,मां वैष्णो दरबार ऊर्जा नगर मे भव्य पंडाल बनाए गए हैं और माता की पूजा अर्चना की जा रही है।

गरबा की रहेगी धूम

बजरंग चौक दीपका दुर्गा उत्सव समिति द्वारा भव्य गरबा एवं डांडिया का कार्यक्रम स्कूल मैदान में आयोजित किया गया है। जहां लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया है यहां गरबा आयोजन की व्यापक तैयारी की  जा रही है।

इसी तरह प्रगति नगर दुर्गोत्सव समिति द्वारा विगत कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी डांडिया एवं गरबा का आयोजन सप्तमी अष्टमी एवं नवमी को किया गया है यहां कार्यक्रम का आयोजन इवेंट ग्रुप को दिया गया है यहां भी लगभग 120प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है।

इसके अलावा राधा कृष्ण मंदिर में भी डांडिया एवं गरबा उत्सव की तैयारियां जोरों से की जा रही है,

नगर पालिका प्रतीक्षा बस स्टैंड में भव्य पंडाल बनाया गया है एवं मां दुर्गा की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है यहां लोगों को लुभाने के लिए मेला भी लगाया गया है।पुष्प  वाटिका काला मैदान में भव्य पंडाल बनाकर आकर्षक सजावट किया गया मैदान में भव्य पंडाल बनाकर आकर्षक सजावट किया गया जो लोगों को स्वमेव आकर्षित कर रहा है।

बजरंग चौक में आर्केस्ट्रा आज

बजरंग चौक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा स्कूल मैदान में आज भाव आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया है। भिलाई दुर्ग से आईस्टार नाईट ऑर्केस्ट्रा टीम द्वारा आज लोगों का मनोरंजन किया जायेगा।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

छत्तीसगढ़ में सरकारी आदेश पर बवाल: पढ़ाने के साथ आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे शिक्षक, संघ ने जताई नाराजगी।

(कालाहीरा न्यूज़ ) रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ स्कूल के आसपास घूमने वाले आवारा कुत्तों पर