(कालाहीरा न्यूज)
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने वोट चोरी का आरोप लगाया है। रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर रायपुर शहर के विधानसभा सीटों में वोट चोरी का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायकों के एक से ज्यादा वोटर आईडी होने की बात कही।
कांग्रेस के आरोप
रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा, भाजपा विधायक सम्पत अग्रवाल और उनके पूरे परिवार का रायपुर दक्षिण और बसना की मतदाता सूची में नाम दर्ज है. रायपुर और बसना में सम्पत अग्रवाल और उनके पूरे परिवार का वोटर लिस्ट में एपिक नंबर अलग-अलग है. पश्चिम के विधायक राजेश मूणत का उत्तर और पश्चिम दोनों विधानसभा के वोटर लिस्ट में नाम है और दोनों विधानसभाओं में उनका अलग-अलग एपिक नंबर है. मूणत की धर्मपत्नी का भी अलग-अलग विधानसभा में अलग-अलग एपिक नंबर से वोटर लिस्ट में नाम दर्ज है. शपथ पत्र में राजेश मूणत ने सिर्फ पश्चिम में नाम होने की बात लिखी है.
निर्वाचन आयोग से शिकायत
कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से शिकायत करते हुए विधायक राजेश मूणत और संपत अग्रवाल का निर्वाचन शून्य करने की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर रायपुर के विधानसभाओं में वोट चोरी का आरोप लगाते हुए गड़बड़ी की शिकायत की।
कांग्रेस का दावा
कांग्रेस ने दावा किया है कि प्रदेश में वोट चोरी कर परिणाम बदलने की कोशिश की गई। 2023 विधानसभा चुनाव में सभी कहते थे कि कांग्रेस की सरकार आएगी, लेकिन भाजपा और निर्वाचन आयोग की गठजोड़ की वजह से परिणाम कांग्रेस के पक्ष में नहीं आया।
दो जगह वोट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई
शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि दो जगह वोट डालने वालों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ओडिशा, बिहार के लोग छत्तीसगढ़ और अपने राज्य दोनों जगह वोट डालते हैं। नेताओं के दो-दो जगह नाम हैं ।
इलेक्शन कमीशन की साइट से संपत का शपथ पत्र हटाने का आरोप
कांग्रेस नेताओं ने कहा, कांग्रेस की प्रेसवार्ता के बीच इलेक्शन कमीशन की साइट से सम्पत अग्रवाल का शपथ पत्र हटा दिया गया. कुछ ही देर पहले सम्पत अग्रवाल और राजेश मूणत का शपथ पत्र प्रोजेक्टर में दिखाया गया था. प्रेस कांफ्रेंस में शहर जिलाध्यक्ष गिरीश दुबे, ग्रामीण अध्यक्ष उधो वर्मा, रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर ग्रामीण से विधायक प्रत्याशी पंकज शर्मा, पूर्व निगम सभापति प्रमोद दुबे समेत अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।





