(कालाहीरा न्यूज)
कोरबा। आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए कोरबा पुलिस द्वारा लगातार रात्रि गश्त की जा रही है। इसी क्रम में 17 अगस्त की रात शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस टीम ने बेवजह घूमने वाले लोगों पर सख्ती दिखाई। इस दौरान बी.एन.एस.एस. की धारा 128 के तहत 9 व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए हैं कि आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए गश्त एवं पेट्रोलिंग को और मजबूत किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि बिना कारण देर रात सड़कों पर घूमने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इन्हीं निर्देशों के पालन में शहर भर में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है। थाना एवं चौकी स्तर पर गश्ती दल लगातार भ्रमण कर रहे हैं ताकि असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके।
कोरबा पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसका उद्देश्य आम जनता को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना और किसी भी अप्रिय घटना को पहले ही रोकना है।





