Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » प्रगति नगर में 26 वें वर्ष मटका फोड़ महोत्सव दहीहंडी प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न 108000 का नगद पुरस्कार विजेता टीम को दिया गया

प्रगति नगर में 26 वें वर्ष मटका फोड़ महोत्सव दहीहंडी प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न 108000 का नगद पुरस्कार विजेता टीम को दिया गया

(कालाहीरा न्यूज)

दीपका।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रगति नगर राधे कृष्णा मैदान में सफलतापूर्वक 26 वें वर्ष मटका फोड़ महोत्सव दहीहंडी प्रतियोगिता संपन्न हुई देर रात तक चले इस कार्यक्रम में ठीक 12:15 में दही हांडी को फोड़ कर अड़ी कछार की टीम ने एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार प्राप्त किया इस अवसर पर अतिथि आसंदी में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल देश के सबसे बड़े कोयला खदान गेवरा क्षेत्र के महा प्रबंधक अरुण कुमार त्यागी कलिंगा कंपनी के महाप्रबंधक विकास दुबे नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत मौजूद थे इस अवसर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी मटका फोड़ महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक रजनीश तिवारी ने आगंतुक अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया एवं स्वागत उद्बोधन में बताया कि पिछले 25 वर्षों से अनवरत रूप से प्रगति नगर की इस धरा पर दहीहंडी का यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न होते रहा है इस बार प्रमुख रूप से जैजैपुर एंडी कछार पाली हरदी बाजार आदि स्थानों से दही हांडी फोड़ने के लिए टोलिया आई थी जिसमें अड़ी कछार टीम ने मटका फोड़ कर विजेता बनी आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक अरुणीश तिवारी दादा भाई ने कहा कि अपनी पुरातन संस्कृति एवं आध्यात्मिकता को संरक्षित एवं युवा पीढ़ी के बीच हस्तांतरित करने के उद्देश्य से पिछले 25 वर्षों से यह आयोजन यहां के नौजवान साथी माता बहनों एवं गणमान्य जनों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है 26 वें वर्ष के इस आयोजन में हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं दर्शकों ने मटका फोड़ महोत्सव के रोचक प्रदर्शन का आनंद लिया भगवान कृष्ण के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजमन हो गया । क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि 26 वर्षों तक लगातार इस आयोजन को संपन्न करना बहुत बड़ी बात है और यह आयोजन अब जिले ही नहीं बल्कि दूरस्थ अंचलों तक भी ख्याति प्राप्त कर चुका है उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से धर्म के प्रति आस्था एवं अपनी प्राचीन संस्कृति सभ्यता से जुड़ने का और धार्मिक महत्व को समझने का अच्छा अवसर बनता है श्री पटेल ने मटका फोड़ मैदान पर एक भव्य स्टेज निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि इस महोत्सव के हिसाब से यह मंच छोटा और संकीर्ण है इसलिए बड़े आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए राधा कृष्ण मैदान में एक भव्य मंच का निर्माण कराया जाएगा । भारी संख्या के बीच उपस्थित जन समुदाय को अपना संदेश देते हुए एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक अरुण कुमार त्यागी ने कहा कि यह आयोजन रोमांचकारी एवं कौतूहल पूर्ण है भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं को प्रदर्शित करते हुए आज जन्माष्टमी के अवसर पर यह भक्ति भाव में जुड़ने का एक अच्छा माध्यम है इसी कड़ी में नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत ने भी अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि नगर पालिका दीपका क्षेत्र की जनता को मटका फोड़ महोत्सव के माध्यम से पिछले 25 वर्षों से एक अच्छा एवं सफल आयोजन देखने को मिलता है विधायक महोदय की घोषणा को दृष्टिगत रखते हुए एक भव्य मंच का निर्माण कराया जाएगा। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि पोशाक दास महंत अन्य कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि 25 वर्षों से अनवरत रूप से कार्यक्रम करना कोई साधारण बात नहीं है सांसद निधि से यहां के साथ सजा एवं आयोजन समिति के मार्गदर्शन अनुसार कार्य कराया जाएगा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव तनवीर अहमद ने कहा की इस कार्यक्रम की प्रासंगिकता अब प्रगति नगर ही नहीं जिले एवं प्रदेश स्तर तक पहुंच रही है और यहां का मटका फोड़ महोत्सव पूरे प्रदेश में अपनी ख्याति प्राप्त कर रहा है इसके लिए निश्चित रूप से आयोजन समिति के पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं श्रमिक नेता सतीश राठौर बनवारी लाल चंद्र ने भी अपना उद्बोधन दिया। महोत्सव में एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सीमा त्यागी एवं श्रीमती सिंदुर के साथ समस्त महिला मंडल की टीम ने भी हिस्सा लेकर आयोजन समिति एवं प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों को अपनी शुभकामना दी। आज के इस महोत्सव में मटका फोड़ के साथ-साथ एकल मटका फोड़ एवं राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता के प्रतियोगियों को भी पुरस्कृत किया गया कुल मिलाकर 108000 का नगद पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता विशाल अग्रवाल, राधेश्याम सिंह, पार्षद कमलेश जायसवाल अविनाश यादव राजेश सिंह आशुतोष शुक्ला धर्मेंद्र शुक्ला आलोक शर्मा पत्रकार सुशील तिवारी मनोज महतो राजेश साहू राजेश यादव ललित राठौर श्रमिक नेता राजकुमार त्रिपाठी वाल्मीकि पांडे आयोजन समिति के अध्यक्षअब्दुल रहमान सचिव विनोद कर्स उपाध्यक्ष सज्जी जेकब घनश्याम दास गोविंद यादव कमलेश खूंटे योगेंद्र तिवारी राजीव तिवारी पंकज पांडे हितेश अशोक यादव जन्मेजय जायसवाल ज्ञान जायसवाल दिनेश मरकाम हितेश अग्रवाल सत्य चंद्र गजेंद्र राठौर कल्लू अग्रवाल उषा संतोष राठौड़ धनाराम कटौती भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा विधायक प्रतिनिधि मन्नू राठौर छोटेलाल पटेल रघुराज सिंह मन्नू राठौर अभिषेक सिंह ऋषभ साहू संतोष गुप्ता मोनू सिंह पूर्व पार्षद राकेश सिंह छोटू उपस्थित होकर कार्यक्रम का संचालन किया महोत्सव में सफल उद्घोषक शाजी थॉमस एवं आभार प्रदर्शन पूर्व मंडल अध्यक्ष एल्डरमैन शिवचरण राठौर ने किया।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

छत्तीसगढ़ में सरकारी आदेश पर बवाल: पढ़ाने के साथ आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे शिक्षक, संघ ने जताई नाराजगी।

(कालाहीरा न्यूज़ ) रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ स्कूल के आसपास घूमने वाले आवारा कुत्तों पर