Home » ताजा खबरे » एचएमएस की उपहार योजना, मिलेगी मोटर साइकिल और एलईडी टीवी

एचएमएस की उपहार योजना, मिलेगी मोटर साइकिल और एलईडी टीवी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उपहार योजना का शुभारंभ कोयला श्रमिक सभा (एचएमएस) के केंद्रीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव द्वारा किया गया

(कालाहीरा न्यूज)

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) में यूनियन सदस्यता सत्यापन का दौर शुरू होने जा रहा है। इसके पूर्व श्रमिक संगठनों द्वारा कामगारों को अपने पक्ष में करने प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एचएमएस (HMS) ने उपहार योजना शुरू की है।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उपहार योजना का शुभारंभ कोयला श्रमिक सभा (एचएमएस) के केंद्रीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव द्वारा किया गया। इस बार उपहार योजना को विस्तार दिया गया है।

इस संदर्भ में शिवकुमार यादव ने बताया कि वेकोलि के प्रत्येक 11 क्षेत्र के लिए प्रथम उपहार कै तौर 1- 1 हीरो मोटर साइकल प्रदान की जाएगी। इसी तरह प्रत्येक 11 क्षेत्र के लिए द्वितीय उपहार के रूप में 1- 1 पचपन इंच एलईडी टीवी दिया जाएगा। अन्य सभी सदस्यों के लिए सम्मान स्वरूप एक निश्चित उपहार भी रहेगा।

उपहार योजना में सम्मिलित होने का कूपन एचएमएस के उन सदस्यों को प्रदान किया जाएगा, जिनका नाम डब्ल्यूसीएल की यूनियन सदस्यता सत्यापन सूची है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

छत्तीसगढ़ में सरकारी आदेश पर बवाल: पढ़ाने के साथ आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे शिक्षक, संघ ने जताई नाराजगी।

(कालाहीरा न्यूज़ ) रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ स्कूल के आसपास घूमने वाले आवारा कुत्तों पर