(कालाहीरा न्यूज)
दीपका। पिछले 26 वर्षों से लगातार हो रहे मटका फोड़ आयोजन की कड़ी में इस साल भी प्रगतिनगर दीपका में एक लाख रुपए का ईनाम जीतने संभाग के विभिन्न जिलों से कुल 12 टीम पिरामिड बनाकर मटका फोड़ने जी जान से जुटे हुवे है लगभग 10राउंड होने के बाद भी समाचार लिखे जाने तक मटका नहीं फोड़ा जा सका है।

टीम के सदस्य लगातार प्रदर्शन कर रहे है।जरा सी चूक और ताश के पत्तों की तरह पिरामिड बिखर जा रहा है।
आयोजन स्थल पर सैकड़ों की भीड़ लगी हुई है जो दिल थामकर मटका फोड़ने का इंतजार कर रहे है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंच पर नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत वरिष्ठ कांग्रेस नेता तनवीर अहमद पोशक दास महंत, रजनीश तिवारी, केसीसी के जनरल मैनेजर विकास दुबे,पत्रकार सुशील तिवारी मनोज महतो, साजी थॉमस,भाजपा नेता शिवचरण राठौर,कांग्रेस नेता एवं पार्षद कमलेश जायसवाल,राजेश यादव,विनोद कर्ष धर्मेंद्र शुक्ला सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक दर्शक व प्रतिभागी उपस्थित थे।





