(कालाहीरा न्यूज)
कोरबा।स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की कोरबा मुख्य शाखा में हेमा साहू को 40 हजार रुपए की चपत लग गई। हेमा अपनी धनराशि निकालने के लिए बैंक पहुंची हुई थी। इस दौरान दो संदिग्ध महिलाओं ने यहां वहां निगरानी करने के बाद हेमा के पीछे खड़े होकर उसके पर्स से रकम पार कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बड़ी तेजी से दोनों महिलाएं बैंक से बाहर निकल गई । उनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई है। हेमा ने बताया कि बैंक प्रबंधन ने उनकी बात नहीं सुनी। पुलिस से इस मामले की शिकायत की गई है।
