Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » कोरबा में झमाझम बारिश के कारण नदी नाले उफान पर, घिनारा नाला का जलस्तर बढ़ा, कई गांव के सम्पर्क टूटे

कोरबा में झमाझम बारिश के कारण नदी नाले उफान पर, घिनारा नाला का जलस्तर बढ़ा, कई गांव के सम्पर्क टूटे

(कालाहीरा न्यूज)

कोरबा जिले के करतला ब्लॉक में घिनारा ग्राम के पास एक नाला उफान पर है, जिससे आधा दर्जन से अधिक गांव की आवाजाही बंद हो गई है। लगातार बारिश के कारण नाला लबालब भर गया है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। घिनारा और बांधापाली को जोड़ने वाली सड़क पर बना नाला उफान पर है।देर रात से हो रही झमाझम बारिश के कारण नाला लबालब भर गया है।आधा दर्जन से अधिक गांव की आवाजाही बंद हो गई है।ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में यह नाला हमेशा भर जाता है और आने-जाने वाले लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर देता है- ग्रामीणों की मांग है कि नाले के किनारे सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। ग्रामीणों ने बताया कि यह मुख्य मार्ग है यहां से खरसिया रायगढ़ और हाटी जान का बायपास मार्ग है जहां काफी वाहनों और ग्रामीणों का आने-जाने का रास्ता है ऐसे में के प्रकार की लोगों को समस्या से जूझना पड़ रहा है। देर रात हुई झमाझम बारिश के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है वही इस रास्ते से कई गांव के बच्चे पढ़ाई करने नाला के उसे तरफ जाते हैं जिससे आने-जाने में परेशानी होती है कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। वही कभी किसी का कोई तबीयत खराब हो गया या इमरजेंसी आने पर उन्हें कई किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है इन समस्याओं को देखते हुए उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि से पूल की मांग की गई है। वही दूसरी घटना उरगा थाना अंतर्गत ग्राम सुखरीखुर्द निवासी 32 वर्षीय राजेश मनेवार सोन नदी में बहकर लापता हो गया।परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश में जुट गए हैं। उरगा- पुलिस को सूचना दी गई है और रेस्कयू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन तेज बहाव के कारण परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि राजेश तड़के सुबह अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए गया हुआ था नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था और वह नदी किनारे गया ही हुआ था कि अचानक जलस्तर और बढ़ गया और वह बह गया। बाकी दोस्तों ने इसकी जानकारी उनके परिजनों और ग्रामीणों को दी जहां इसके बाद हड़कंप मच गया लोगों ने अपने स्तर से भी उसे खोजने की कोशिश की लेकिन अब तक पता नहीं चल सका है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines