Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को इस महिने लगेगा झटका, आऐगा बढ़ा हुआ बिल

छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को इस महिने लगेगा झटका, आऐगा बढ़ा हुआ बिल

(कालाहीरा न्यूज़)

रायपुर। प्रदेशभर के 65 लाख बिजली उपभोक्ताओं को इस बार नए टैरिफ के फैसले से पहले ही महंगी बिजली का झटका लगा है। अप्रैल के बिल में पहली बार एफपीपीएएस शुल्क (फ्यूल पावर परचेज एडजस्टमेंट सरचार्ज) माइनस में चला गया था। ऐसे में अप्रैल महीने का बिल मई में आया, उसमें 12.61 प्रतिशत एफपीपीएएस शुल्क नहीं देना पड़ा था, लेकिन अब जून में मई का बिल आया उसमें फिर से एफपीपीएएस शुल्क लगने लगा है।

बता दें कि इस माह 7.32 प्रतिशत के हिसाब से टैरिफ पर शुल्क लिया जा रहा है। यह शुल्क अप्रैल की खपत पर लग रहा है। आने वाले समय में जून के बिल में यह शुल्क और बढ़ने की आशंका है। बिजली उपभोक्ताओं से वीसीए (वेरिएबल कास्ट एडजस्टमेंट) के स्थान पर उत्पादन लागत के अंतर की राशि वसूलने के लिए नया फार्मूला एफपीपीएएस शुल्क बिजली कंपनी ने लागू किया है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

छ.ग.की युवती का न्यूड वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाला:दिल्ली के युवक ने इंस्टाग्राम से फंसाया, ब्लैकमेल कर मांगे 1 लाख, नहीं देने पर वायरल किया।

(कालाहीरा न्यूज) छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दिल्ली के एक युवक ने युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर