(कालाहीरा न्यूज़)
दीपका। सेंट्रल वर्कशॉप गेवरा के आगे मोड पर बीती रात एक थार वाहन क्रमांक सी जी 12बी जे 9993 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है। वाहन मालिक का आता पता नहीं है वाहन क़े पास भी कोई नहीं मिला।
सुबह-सुबह जब लोगों को राह चलते हुवे खाई में गिरी थार वाहन के बारे में जानकारी मिली तो लोगों की भीड़ उमड़ गई कई लोगों ने वाहन क़े ऊपर चढ़कर पता लगाने की कोशिस किये कि कोई वाहन मे फंसा तो नहीं है।
