Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » दीपका-पाली मार्ग पर ट्रेलर ने युवक को रौंदा, दो टुकड़े हो गए शव।

दीपका-पाली मार्ग पर ट्रेलर ने युवक को रौंदा, दो टुकड़े हो गए शव।

(कालाहीरा न्यूज़ )

दीपका। पाली से दीपका सड़क मार्ग पर धौराभाठा के निकट दोपहर करीब 12:30 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क हादसा धौरा भाठा नदी पुल के पास हुआ।
कोयला परिवहन में लगे ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 10 BH 9490 के चालक ने तेज गति से व संभवत: नशे की हालत में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ग्राम कसियाडीह निवासी अक्षय कश्यप और छोटू को चपेट में ले लिया। बाइक क्रमांक सीजी 12 BM 7301 में सवार होकर यह दोनों कहीं जा रहे थे कि ट्रेलर ने चपेट में लिया।

हादसा इतना दर्दनाक और हौलनाक था कि जिसने भी देखा उसका कलेजा मुंह को आ गया और रूह कांप उठी।

ट्रेलर के पहिए तले दबकर अक्षय के कमर के नीचे का पूरा हिस्सा टायर में फंसे हुए हालात में करीब 20 मीटर दूर घिसटता रहा और कमर के ऊपर का कुचला हुआ हिस्सा बीच सड़क पर पड़ा रहा।

मृतक के पिता ने बताया कि उसके बेटे अक्षय के शव का कुछ पता नहीं चल रहा है। पूछने पर अस्पताल ले जाना बताते हैं और अस्पताल जाने पर वहां शव नहीं आना बताया जा रहा है।

दुर्घटना उपरांत वाहन छोड़कर चालक फरार हो गया है। पीड़ित परिवार सहित स्थानीय लोगों की मांग है कि हिट एंड रन के इस मामले में पुलिस कठोर कार्रवाई करे तथा पीड़ित परिवार को उचित राहत प्रदान की जाए एवं ट्रेलर के चालक को गिरफ्तार कर मालिक को बातचीत के लिए बुलाया जाए।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

छ.ग.की युवती का न्यूड वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाला:दिल्ली के युवक ने इंस्टाग्राम से फंसाया, ब्लैकमेल कर मांगे 1 लाख, नहीं देने पर वायरल किया।

(कालाहीरा न्यूज) छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दिल्ली के एक युवक ने युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर