Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » एकात्म कलार युवा मंच ने किया प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन।

एकात्म कलार युवा मंच ने किया प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन।

(कालाहीरा न्यूज़ )

कोरबा। प्रगतिशील जायसवाल कलार समाज की युवाओं का संग़ठन एकात्म कलार युवा मंच के 8 वीं स्थापना दिवस क़े अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दसवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह कलचुरी जायसवाल भवन कोरबा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा समाज के आराध्य देव भागवान सहस्त्रार्जुन के तैल्य चित्र पर पूजन कर किया गया। अतिथियों के स्वागत पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष किशन साव ने स्वागत भाषण के साथ प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें संस्था द्वारा किये जा रहे रचनात्मक कार्य जैसे रक्तदान शिविर, प्रोजेक्ट गुरुकुल ऑनलाइन शिक्षा, सेल्फ डिफेन्स प्रोग्राम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर, वृक्षारोपण, स्वछता अभियान, पत्रिका प्रकाशन, स्मारक निर्माण, प्रतिभा सम्मान, सामूहिक वनभोज इत्यादि कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी साझा किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत कोरबा के उपाध्यक्ष श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल ने अपने उद्बोधन में प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रेरित किया साथ ही पालकों को बच्चों का रूचि समझने और उसके अनुकूल व्यवहार करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में बतौर अतिविशिष्ट अतिथि न पा परिषद कटघोरा के अध्यक्ष राज जायसवाल ने प्रतिभावान बच्चों को शुभकामनायें देते हुए युवा मंच के द्वारा लगातार किये जा रहे रचनात्मक कार्यों को सराहा। अतिविशिष्ट अतिथि द्वय चौकसे ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक डॉ आशीष जायसवाल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी में जुट जाने की बात कही साथ ही मध्य भारत के सबसे बड़े निजी तकनीकी संस्थान एल एन सी टी ग्रुप के बारे में विस्तृत जानकारी साझा किया। सर्ववर्गीय जायसवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष रामगोपाल डिक्सेना ने ऐसे रचनात्मक कार्यों के लिए एकात्म कलार युवा मंच की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में सहयोग करने की बात कही। संस्था के संरक्षक सदस्य और चौकसे इंजी. कॉलेज बिलासपुर के ओ एस डी शरद कौशिक ने जानकारी दिया कि एल एन सी टी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस में कुल विद्यार्थियों में लगभग 20% कलार समाज के विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैँ और समाज के विद्यार्थियों के शैक्षिणिक गतिविधियों में विभिन्न माध्यमों से संस्था सहयोग करते रहती है। युवा मंच के संरक्षक सदस्य व छः ग प्रदेश के पूर्व राज्य सूचना आयुक्त धनवेन्द्र जायसवाल ने उपस्थित मेधावी छात्र छात्राओं एवं उनके पालकों को बधाई देते हुए युवा मंच के साथ योजना बनाकर कैरियर मार्गदर्शन हेतु कार्यशाला आयोजित करने की बात कही।


मंचस्थ अतिथियों ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं समाज और देश के उन्नति और समृद्धि के  लिए अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
आयोजन में मुख्य अतिथि श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल, अति विशिष्ट अतिथि द्वय राज जायसवाल, डॉ आशीष जायसवाल, अध्यक्ष किशन साव, विशिष्ट अतिथि अतिथि धन्वेंद्र जायसवाल, अनुज जायसवाल पार्षद नगर निगम कोरबा , कमलेश जायसवाल पार्षद नगर पालिका दीपका, श्रीमती चन्द्रकली जायसवाल पार्षद नगर निगम कोरबा, प्रेस क्लब कोरबा के अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, कैलाशी डॉ शरद कौशिक,  प्रगतिशील जायसवाल कन्नौजिया कलार समाज के स्थायी समिति अध्यक्ष जानकी प्रसाद कौशिल, प्रभारी सचिव महेंद्र महतो, रामगोपाल डिक्सेना, सुभाष जायसवाल मंचस्थ रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समाज के बुद्धिजीवीयों एवं चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम के सफल संचालन में युवा मंच के सचिव पुष्पेंद्र जायसवाल, उपाध्यक्ष द्वय प्रशांत महतो, भाष्कर जायसवाल, कोषाध्यक्ष अमित कौशिक, पूर्व अध्यक्ष मनोज महतो व डॉ अनिल जायसवाल सक्रिय सदस्य व प्रकोष्ठ प्रभारी पुखराज महतो, सत्यप्रकाश जायसवाल,गोपाल जायसवाल, भरत जायसवाल,योगेश जायसवाल,वेदप्रकाश जायसवाल, मुकेश जायसवाल, हरीश कौशिक, छविकांत कौशिक, रविन्द्र जायसवाल, एवं युवा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
प्रतिभावान छात्र छात्राओं और उनके पालकों के साथ साथ समाज के वरिष्ठजनों की विशेष उपस्थिति रही – वरिष्ठ अधिवक्ता रविन्द्र पाराशर, पूर्व बी ई ओ कुमदेश गोभील, प्रेमप्रसाद कौशिक, कामता जायसवाल, महेंद्र कश्यप, दिलीप कौशिक, बालगोविन्द जायसवाल, शिवप्रसाद जायसवाल, टीकम साव, मनोज महतो, रघुनन्दन जायसवाल, शिव जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल, कृष्णकुमार जायसवाल, भुवनेश्वर कश्यप, भागवत जायसवाल सहित भारी संख्या में कलार समाज के लोग उपस्थित रहे।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

छ.ग.की युवती का न्यूड वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाला:दिल्ली के युवक ने इंस्टाग्राम से फंसाया, ब्लैकमेल कर मांगे 1 लाख, नहीं देने पर वायरल किया।

(कालाहीरा न्यूज) छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दिल्ली के एक युवक ने युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर