Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » कंटेनर में आग 2 लोग जिंदा जले, खाना बनाते वक्त हुआ हादसा।

कंटेनर में आग 2 लोग जिंदा जले, खाना बनाते वक्त हुआ हादसा।

रायपुर 12 मई 2025।Raipur breaking राजधानी रायपुर में सड़क निर्माण के काम में लगे दो मजदूर जिंदा जल गये। मरने वाले मजदूर मूलतः उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, जो कि अभनपुर में भारत माला प्रोजेक्ट में काम करते थे। बताया जा रहा है कि रविवार शाम 7 बजे खाना बनाने समय कंटेनर के अंदर भीषण आग लग गई। जिसकी चपेट में 3 मजदूर आ गए। आग इतनी भयानक थी कि 2 मजदूरों की हड्डियां तक गल गई। वहीं तीसरे मजदूर ने किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।

मजदूरों की मौत का ये मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभनपुर में भारतमाला प्रोजक्ट के तहत सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इस प्रोजेक्ट में शालीमार कंस्ट्रक्शन में बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे हैं। इनमें कई मजदूर अभनपुर के पहले छोटे उरला गांव के पास कंटेनरों में ही रहते हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को बारिश होने की आशंका पर मजदूर कंटेनर के अंदर ही आग जलाकर खाना बना रहे थे। इस दौरान एक कंटेनर में एकाएक आग भड़क गयी।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

छ.ग.की युवती का न्यूड वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाला:दिल्ली के युवक ने इंस्टाग्राम से फंसाया, ब्लैकमेल कर मांगे 1 लाख, नहीं देने पर वायरल किया।

(कालाहीरा न्यूज) छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दिल्ली के एक युवक ने युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर