Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » गेवरा के मुस्लिम समाज ने जम्मू-कश्मीर की घटना पर जताया विरोध, कहा – इंसानियत के खिलाफ है ऐसा कृत्य

गेवरा के मुस्लिम समाज ने जम्मू-कश्मीर की घटना पर जताया विरोध, कहा – इंसानियत के खिलाफ है ऐसा कृत्य

(कालाहीरा न्यूज़)

दीपका।जम्मू-कश्मीर के पहल गांव में हुई दुखद और अमानवीय घटना को लेकर गेवरा के मुस्लिम समाज ने एकजुट होकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर और काली पट्टी बांधकर घटना की कड़ी निंदा की।

मस्जिद के इमाम हाफिज रिजवान ने कहा कि, “ऐसी घटनाएं देश की एकता को तोड़ने की साज़िश हैं। हम इंसाफ की मांग करते हैं और इस आतंकी घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को मौत की सजा देने की मांग करते हैं।सरपरस्त तनवीर अहमद ने इस आतंकी घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि इस घटना के लिए दोषी पाकिस्तान को करारा जवाब देने की जरूरत है।भारत का मुस्लिम समाज देश में अमन और शांति चाहता है। इस दुखद घड़ी में हम देश के साथ खड़े हैं। साथ के पहलगाम की घटना के विरोध में सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काली पट्टी लगा कर जुम्मे की नमाज अदा की।अंत में घटना में मृत लोगों के लिए दो मिनट का मौन धारण किया।
मस्जिद व मदरसा इकरा के प्रांगण में संपन्न विरोध सभा में मस्जिद के इमाम रिजवान साहब,सरपरस्त तनवीर अहमद,कमेटी के सदर मुजीबुर्रहमान ,फैयाज अंसारी, जे के जावेद,सोनू खान,सद्दाम शेख,शमशाद खान,जियाउर्रहमान,महफूज अख्तर,मो शाकिब ,मो कलीम सहित भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे।


Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

गोपाल मोदी बने कोरबा भाजपा जिलाध्यक्षमनोज शर्मा के स्थान पर हुई नियुक्ति।

(कालाहीरा न्यूज) कोरबा दीपका।भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह