सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सोच रहे हैं तो नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के कुछ जरूरी नियमों को ध्यान में रख लेना चाहिए। एनईपी 2020 के तहत बीएड के कोर्स को खत्म करने का फैसला लिया गया है. बीएड के स्थान पर एक नया कोर्स लॉन्च होने जा रहा है।
सरकारी से लेकर प्राइवेट स्कूलों में टीचर बनने के लिए बीएड डिग्री की मांग की जाती है। इसके बाद ग्रेजुएशन के बाद लिए छात्रों को कोर्स करना होता है। नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुसार बीएड कोर्स की मान्यता खत्म करने का फैसला लिया जा रहा है। बीएड डिग्री की जगह अब नया कोर्स लॉन्च किया जाने वाला है. कई बड़ी यूनिवर्सिटी में ये कोर्स शुरू भी हो चुका है।





