Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » कोरबा से दीपका बारात आये दो युवकों की शक्तिनगर के पास सड़क दुर्घटना मे मौत।

कोरबा से दीपका बारात आये दो युवकों की शक्तिनगर के पास सड़क दुर्घटना मे मौत।

दीपका (कालाहीरा न्यूज़)। कोरबा से शक्तिनगर दींपका बारात आये दो युवकों की शक्ति नगर के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

बीती रात लगभग 12:00 बजे के आसपास मारुति स्विफ्ट क्रमांक BR01JC5623 मैं कोरबा से बारात में सम्मिलित होने आए चार सदस्य हिमांशु सिंह खरमोरा कोरबा शुभम दीप एमपी नगर कोरबा एवं चंद्रभान व सत्येंद्र उस वक्त सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए जब ये लोग अपनी कार से कोरबा लौट रहे थे।

अभी ठीक ये लोग विवाह समारोह अटेंड कर घर की ओर जा ही रहे थे कि शक्ति नगर ओवर ब्रिज के ढलान के पास इनका कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी जिससे हिमांशु एवं शुभम की मौके पर ही मौत हो गयी। दो अन्य लोग घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों के शव को पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए  सौंप दिया गया है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines