Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » कोयला खदान मे घूम घूमकर शराब बेचने वाला, कोंचीया गिरफ्तार।

कोयला खदान मे घूम घूमकर शराब बेचने वाला, कोंचीया गिरफ्तार।

कालाहीरा न्यूज़

दीपका। पिछले चार-पांच साल से दीपका एवं गेवरा क्षेत्र के कोयला खदान मे साइकिल से घूम घूम कर शराब बेचने वाले मनोज पांडे को दीपका पुलिस ने शराब एवं शराब बेचे गए पैसे सहित गिरफ्तार किया है।

विदित हो  दिनांक 04.04.2025 को दीपका खदान क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर दीपका पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मनोज कुमार पांडेय (उम्र 40 वर्ष, निवासी सुभाष नगर दीपका) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 34 पाव देशी प्लेन शराब एवं बिक्री की रकम ₹850 बरामद की गई। इस पर अपराध क्रमांक 119/2025, धारा 34(2), 34(1)(क), 34(1)(ख), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में कटघोरा जेल भेजा गया है।

मनोज कुमार पांडे इससे पहले भी अवैध शराब बिक्री के मामले में कई बार पुलिस के गिरफ्त में जा चुका है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines