रायगढ़। जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां पुसौर ब्लॉक के झलमला गांव में एक जीजा ने अपने साले की मदद के लिए ऐसा कारनामा कर डाला कि दोनों अब सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं।
(कालाहीरा न्यूज़)
दरअसल, दसवीं बोर्ड की विज्ञान परीक्षा में यादराम सारथी नाम के शख्स ने अपने साले अमन सारथी को खुद के बदले परीक्षा देने के लिए भेजा था। परीक्षा केंद्र में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन प्रभारी की नजरें तेज निकलीं। फोटो मिलान के दौरान अमन पकड़ा गया, और सारा खेल खुल गया। जैसे ही यह बात सामने आई, हड़कंप मच गया। शिकायत मिलते ही पुसौर पुलिस हरकत में आई और जीजा-साले की जोड़ी को धर दबोचा।
गांव में इस घटना की खूब चर्चा हो रही है और लोग हैरान हैं कि कोई ऐसा जोखिम कैसे ले सकता है! बोर्ड परीक्षा में नकल का यह अनोखा तरीका अब सबके लिए सबक बन गया है। फिलहाल आरोपी जीजा और साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
