बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र मे शोभायात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, डीजे की तेज आवाज से कमजोर मकान का छज्जा गिर गया जिससे एक बच्चे की मौत हो गई बाकी अन्य लोग घायल हो गये।
(कालाहीरा न्यूज़)
रविवार को हिंदू नववर्ष की शोभायात्रा थी इस दौरान जिले के मस्तूरी क्षेत्र अंतर्गत मल्हार चौकी क्षेत्र के केंवटपारा में DJ की तेज आवाज से आसपास के लोग परेशान हो गये साथ ही डीजे की तेज आवाज से कंपन होने लगा पाह के एक मकान का छज्जा कमजोर था जो सांऊड के कंपन से गिर गया।वही पास खडे पांच लोग इस घटना मे घायल हो गए। सबसे गंभीर 11 वर्षीय प्रशांत केंवट था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दे की रविवार की रात करीब साढे 8 बजे की यह घटना है। मल्हार में नववर्ष पर स्थानीय युवाओं ने शोभायात्रा निकाली थी रैली केंवटपारा में पहुंची तो DJ की तेज आवाज पर युवक नाच रहे थे। इसी बीच डीजे की कंपन से टुकेश केंवट के मकान का छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया इससे मलबे की चपेट में पांच लोग आ गए।
घायलों लोगो में चंद्रशेखर केंवट (25) प्रशांत केंवट (11) दीपक केंवट (15) दीपेश केंवट (14) और हेमंत कैवर्त (13) है घटना के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया।वही गंभीर हालत मे तीन बिलासपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।इस बीच इलाज उपरांत प्रशांत केंवट की मृत्यु हो गई।पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले की जांच जारी है।लगातार तेज आवाज मे DJ बजने के कारण छोटे बच्चो और गंभीर रूप से बीमार व बुजुर्ग के स्वास्थ्य पर भारी असर पडता है इसके लिये लोग इसपर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।
वहीं मामले मे सीएसपी उदयन बेहर ने कहा की थाना मस्तूरी क्षेत्र अंतर्गत मल्हार चौकी में डीजे युक्त वाहन चल रहा था जिसके पीछे कुछ लोग जा रहे थे उस वाहन में लगे बॉक्स के मकान के छज्जे से टकराने के कारण मकान का छज्जा गिर गया जिससे उनके पीछे चल रहे 10 लोग घायल हो गए जिनमें से एक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई ।प्रकरण में डीजे संचालक,वाहन के ड्राइवर एवं आयोजनकर्ता के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
