Home » ताजा खबरे » कोयला से गैस निकालने के लिए कोल इंडिया ने बनायी नयी कंपनी

कोयला से गैस निकालने के लिए कोल इंडिया ने बनायी नयी कंपनी

(कालाहीरा न्यूज़)

 

कोल इंडिया ने एक और नयी कंपनी बनायी है. कोल गैस इंडिया लिमिटेड नामक यह कंपनी बोर्ड की अनुमति के बाद कोल इंडिया में शामिल हो गयी है.
कोल इंडिया ने एक और नयी कंपनी बनायी है. कोल गैस इंडिया लिमिटेड नामक यह कंपनी बोर्ड की अनुमति के बाद कोल इंडिया में शामिल हो गयी है. इस कंपनी में कोल इंडिया का 51 फीसदी शेयर होगा और 49 फीसदी शेयर गेल का होगा. कंपनी का शुरुआती शेयर कैपिटल 11 करोड़ रुपये रखा गया है.

तीन निदेशक भी नोमिनेशन के आधार पर बना दिये

कंपनी ने तीन निदेशक भी नोमिनेशन के आधार पर बना दिये हैं. इनमें कोल इंडिया के निदेशक (बिजनेस डेवलपमेंट) देवाशीष नंदा, इसीएल के निदेशक तकनीकी (ऑपरेशन) निलाद्री राय तथा कोल इंडिया के जीएम (बिजनेस डेवलमेंट) डॉ पीयूष कुमार को रखा गया है. इस कंपनी का निबंधित कार्यालय वीटी सेंटर इसीएल, पश्चिम बंगाल में होगा. इस कंपनी का नोडल विभाग कोल इंडिया का बिजनेस डेवलपमेंट विभाग होगा.

कंपनी ने कोल गैसीकरण के क्षेत्र में कदम रखा

कोल इंडिया कोयला को गैस में बदलने की दिशा में काम कर रही है. इस पर अनुसंधान चल रहा है. कई रिसर्च प्रोजेक्ट फाइनल स्टेज में हैं. कोयला से गैस निकालने का व्यावसायिक उपयोग शुरू किया जायेगा. इसे देखते हुए कोल इंडिया ने नयी कंपनी बनायी है. कोल इंडिया अब कोयला निकालने के अतिरिक्त ऊर्जा के अन्य स्रोत पर भी काम कर रही है. इसमें आनेवाली तकनीकी बाधा को दूर करने के लिए कोल इंडिया ने नयी कंपनी बनायी है.
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

छत्तीसगढ़ में सरकारी आदेश पर बवाल: पढ़ाने के साथ आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे शिक्षक, संघ ने जताई नाराजगी।

(कालाहीरा न्यूज़ ) रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ स्कूल के आसपास घूमने वाले आवारा कुत्तों पर