Home » ताजा खबरे » छत्तीसगढ़ के 680 युवाओं का हुआ अग्निवीर में चयन, अब करेंगे देश की सरहद पर सेवा

छत्तीसगढ़ के 680 युवाओं का हुआ अग्निवीर में चयन, अब करेंगे देश की सरहद पर सेवा 

(कालाहीरा न्यूज़)

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अग्निवीर भर्ती के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। 6720 में से 680 सफल अभ्यर्थी भारतीय सेना में अग्निवीर बनकर देश की सेवा करेंगे। अभ्यर्थी परिणाम देखने के लिए जॉइन इंडियन आर्मी के साइट www.joinindianarmy.nic.in का अवलोकन कर सकते हैं। परिणाम सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित किए जाएंगे।

सभी सफल अभ्यर्थियों को 24 मार्च को सुबह 06ः30 बजे सेना भर्ती कार्यालय रायपुर शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय किकेट स्टेडियम, नया रायपुर में प्रारंभिक ब्रीफिंग और डिस्पैच प्रलेखन के लिए उपस्थित होना आवश्यक है। इन सभी सफल अभ्यार्थियों की ट्रेनिंग 01 मई 2025 से अलग-अलग सेंटर में दी जाएगी। किसी भी अन्य जानकारी और समस्या के समाधान के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965212, 0771-2965214 पर संपर्क किया जा सकता है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कोरबा। शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप, महिला की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज।

(कालाहीरा न्यूज़) कोरबा। जिले में तैनात एक पुलिस आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का गंभीर आरोप